Homeबोकारोगोमिया: सर्पदंश से बच्ची की मौत मामले में महिला चिकित्सक सहित एएनएम,...

गोमिया: सर्पदंश से बच्ची की मौत मामले में महिला चिकित्सक सहित एएनएम, जीएनएम का हुआ स्थांतरण

गोमिया: सर्पदंश से बच्ची की मौत मामले में महिला चिकित्सक सहित एएनएम, जीएनएम का हुआ स्थांतरण

डॉ. चंचला और डॉ. जितेंद्र कुमार को सुदूरवर्ती जिले में स्थानांतरण की सिफारिश

Gomia: बोकारो के सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार ने सर्पदंश से बच्ची की मौत मामले में गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक, एएनएम और जीएनएम का स्थानांतरण कर दिया है. बता दें कि 29 मई को सर्पदंश से एक बच्ची की इलाज में लापरवाही के कारण मौत हो गई थी. इसी मामले पर बोकारो उपायुक्त ने संज्ञान लिया और उक्त कार्रवाई की गई है. 

सिविल सर्जन ने बताया कि डॉ. चंचला को गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी, एएनएम कुमकुम कुमारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया से अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट वहीं जीएनएम बहालेन मानकी को उप स्वास्थ्य केंद्र डुमरी स्थानांतरित कर दिया गया है.

जांच में दोषी पाया गया

सिविल सर्जन ने बताया कि उक्त मामले एक जांच टीम गठित की गई थी. जांच में यह बात सामने आई कि जब सर्पदंश से पीड़ित बच्ची अस्पताल पहुंची थी, उस समय महिला चिकित्सक डॉक्टर चंचला अनुपस्थित थी. साथ ही इस मामले में एएनएम कुमकुम कुमारी व जीएनएम बहालेन मानकी भी दोषी पाई गई, लिहाजा तत्काल उनका स्थानांतरण अन्यत्र कर दिया गया है. 

आरोप पत्र ‘क’ गठित

सिविल सर्जन ने बताया कि डॉ. चंचला और डॉ. जितेंद्र कुमार के खिलाफ प्रपत्र ‘क’ गठित किया गया है. साथ ही उक्त दोनों चिकित्सक को सुदूरवर्ती जिले में स्थानांतरित करने के लिए सरकार को लिखा गया है.

क्या है मामला

गोमिया प्रखंड के महुआटांड थाना अंतर्गत बड़की पुन्नु निवासी जीतन साव की 9 वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी को पिछले 29 मई को सर्पदंश के बाद इलाज के लिए गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. जिसमें परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में चिकित्सक के नहीं रहने के कारण बच्ची का इलाज और बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने में देरी होने के कारण निधन हो गया. इस मामले पर बोकारो उपायुक्त विजया जाधव ने संज्ञान लिया और जांच का आदेश दिया.

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!