Homeबोकारोएसडीओ ने ओएनजीसी के अधीन लंबित मापी कार्य के लिए दंडाधिकारियों की...

एसडीओ ने ओएनजीसी के अधीन लंबित मापी कार्य के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

एसडीओ ने ओएनजीसी के अधीन लंबित मापी कार्य के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति
गोमिया
बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ ने गोमिया अंचल में ओएनजीसी (ONGC) के अधीन लम्बित मापी कार्यों को गति देने के लिए प्रशासनिक स्तर पर अहम कदम उठाए गए हैं। अंचल अधिकारी अफताभ आलम गोमिया के कार्यालय आदेश के अनुसार, मापी से संबंधित कुल 11 स्थलों पर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारियों की तिथिवार प्रतिनियुक्ति की गई है।
पिछले दिनों ओएनजीसी पदाधिकारियों और अंचल गोमिया के बीच हुई बैठक में यह तथ्य सामने आया कि अधिकांश कार्य मापी के अभाव में लंबित हैं। इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने राजस्व उप निरीक्षक, अंचल अमीन, अंचल निरीक्षक एवं ओएनजीसी के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर मापी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
सभी स्थल का ऑनलाइन आवेदन अजय कुमार, ओएनजीसी अंचल कार्यालय के कर्मी, की देखरेख में कराया जाएगा। मापी के समय ओएनजीसी के एक पदाधिकारी कागजातों के साथ मौजूद रहेंगे, ताकि ग्रामीणों को आवश्यक जानकारी दी जा सके।

मापी की प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए गोमिया थाना, तेनुघाट ओपी, एवं कथारा ओपी के थाना प्रभारियों को पुलिस बल (महिला व पुरुष) की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। इस समूचे कार्य की निगरानी अंचल अधिकारी अफताब आलम करेंगे, जो विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे।
कब और कहां होगी मापी
BE21 महली बांध 10 मई को, भोलाडीह ढेंढे गोमिया पहुंच पथ 14 को, IBE 31 महली बांध 17 को, BE-43 गोमिया पहुंच पथ 20 को, BE-3 महली बांध 23 को, BK-II हजारी 20 को, BE-17 भुरकुंडवा 29 को, BK91 इस्लाम टोला 4 जून को, BE-9 सियारी 10, बक-15, 85, दलाल टोला 17 को और BK-1 पलानी 21 जून को मापी की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!