Homeबोकारोनावाडीह: सवारी गाड़ी और ऑटो में सीधी टक्कर, आठ घायल, पांच रेफर

नावाडीह: सवारी गाड़ी और ऑटो में सीधी टक्कर, आठ घायल, पांच रेफर

नावाडीह: सवारी गाड़ी और ऑटो में सीधी टक्कर, आठ घायल, पांच रेफर

Nawadih: बेरमो-डुमरी मुख्य पथ के नावाडीह थाना अंतर्गत विद्युत पावर सब स्टेशन के समीप जुनोडीह मोड़ के पास सवारी गाड़ी और ऑटो में सीधी टक्कर हो गई, जिससे ऑटो में सवार आठ लोग घायल हो गए. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सभी घायलों को नावाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉ. अमरजीत शर्मा ने सभी को प्राथमिक उपचार दिया. गंभीर रूप से घायल सुखनी देवी, दुखनी देवी, लालमणि महतो, रहीशा खातून सहित पांच लोगों को बोकारो रेफर कर दिया गया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि ऑटो नावाडीह से सवारी भरकर डुमरी की ओर जा रहा था, जब जुनोडीह मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही सवारी गाड़ी से सीधी टक्कर हो गई. इस टक्कर से ऑटो पलट गया और उसमें सवार सुखनी देवी (40 वर्ष), दुखनी देवी (40 वर्ष), लालमणि महतो (50 वर्ष), रहीशा खातून (16 वर्ष) घायल हो गए. सवारी गाड़ी डुमरी के घुटबाली मंदिर से सवारी छोड़कर खरपीटो पंचायत के कुरपनिया सवारी लेने आ रही थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular