Homeबोकारो17 जुलाई को चास – तेनुघाट क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

17 जुलाई को चास – तेनुघाट क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

17 जुलाई को चास – तेनुघाट क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

Bermo: 17 जुलाई को मुहर्रम त्योहार को ध्यान में रखते हुए तेनुघाट और चास विद्युत आपूर्ति मंडल में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. इसकी जानकारी चास और तेनुघाट के कार्यापालक अभियंता ने दी. उन्होंने बताया कि मुहर्रम ताजिया जुलूस को लेकर सुरक्षा दृष्टिकोण से चास क्षेत्र में पूर्वाह्न 05 बजे से 10 बजे तक एवं अपराह्न 03 बजे से रात्रि 11 बजे तक वहीं, तेनुघाट क्षेत्र में पूर्वाह्न 04 बजे से 07 बजे तक एवं अपराह्न 03 बजे से रात्रि 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

अपातकाल की स्थिति में निम्न मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है.

उपकेन्द्रों के नाम एवं मो० नः 33/11 के०वी० वि०श०उ०, चास 9431135828, 33/11 के०वी० वि०श०उ०, नारायणपुर (चौरा) 8987944140, 33/11 के०वी० वि०श०उ० बालीडीह 9771738131, *नियंत्री पदाधिकारीः* कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा चास बालीडीह 7739820668, *वरीय पदाधिकारीः* सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, चास (श०) 9431135833

*उपकेन्द्रों के नाम एवं मो० नः* 33/11 के०भी० वि०श०उ० फुदनीडीह 7091394434, 33/11 के०भी० वि०श०उ० बारी को-ओपरेटिव 9470580887, 33/11 के०भी० वि०श०उ० पिण्ड्राजोरा 9661596342, 33/11 के०भी० वि०श०उ० मामरकुदर 7654612092, *नियंत्री पदाधिकारीः* कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा डुमरजोर नारायणपुर पिण्ड्राजोरा 7258841155, *वरीय पदाधिकारीः* सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल चास (ग्रा०) 9431135834

*उपकेन्द्रों के नाम एवं मो० नः* 33/11 के०भी० वि०श०उ० चंदनकियारी 966148322, 33/11 के०भी० वि०श०उ० लागला 7250473730, 33/11 के०भी० वि०श०उ० बरमसिया 9102926886,
*नियंत्री पदाधिकारीः* कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा मानपुर चंदनकियारी 8292379771,
*वरीय पदाधिकारीः* सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल चंदनकियारी 9431135836

*विद्युत कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल चास का मोबाइल न. 9431135813 एवं विषम परिस्थिति या किसी सूचना के लिए वाट्सएप नंबर 8987944139 पर सूचना दे सकतें है।

उधर, *विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, तेनुघाट अन्तर्गत* मुहर्रम ताजिया जुलूस को लेकर सुरक्षा दृष्टिकोण से *दिनांक 17.07.2024 (बुधवार)* को पूर्वाह्न 04 बजे से 07 बजे तक एवं अपराह्न 03 बजे से रात्रि 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसकी जानकारी *कार्यापलक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल तेनुघाट* ने दी।

*अपातकाल की स्थिति में निम्न मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।*

*वरीय प्रबंधक (तकनीकी) वि०अ०प्र० तेनुघाट* 9431135714

*प्रबंधक (तकनीकी) वि०आ०अ०प्र० जैनामोड़* 9931353033

*प्रबंधक (तकनीकी) वि०आ०अ०प्र० बेरमो/गोमिया* 8210559026,

*कनीय प्रबंधक (तकनीकी) वि०आ०प्रशाखा गोमिया* 9934994341,

*कनीय प्रबंधक (तकनीकी) वि०आ०प्रशाखा बेरमो* 8789586689

*कनीय प्रबंधक (तकनीकी) वि०आ०प्रशाखा जैनामोड़* 9958906892

RELATED ARTICLES

Most Popular