Homeबोकारोबेरमो/ भीम आर्मी का 9 वां स्थापना दिवस कथारा में मनाया गया

बेरमो/ भीम आर्मी का 9 वां स्थापना दिवस कथारा में मनाया गया

बेरमो/ भीम आर्मी का 9 वां स्थापना दिवस कथारा में मनाया गया

डेस्क/ सुरेन्द्र

भीम आर्मी भारत एकता मिशन का 9 वां स्थापना दिवस 21 जुलाई कथारा 4 नंबर स्थित अम्बेडकर पार्क में मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अयाजुद्दिन, विशिष्ट अतिथि प्रभुनाथ बौद्ध, भीम आर्मी के बोकारो जिला अध्यक्ष गोवर्धन रवि मौजूद थे. अतिथियों ने कहा कि भीम आर्मी पिछले 8 वर्षों से देश के विभिन्न क्षेत्रों में दबे कुचले और वंचितों की आवाज को मुखर रूप से उठाया है। इस कारवां को आगे बढ़ाना है। भीम आर्मी के संदेशों को आगे बढ़ाना है. समाज को पढ़ा-लिखा समाज बनाना है. युवाओं को स्किल डेवलपमेंट से जोड़कर समाज को रोजगार देने वाला समाज बनाना है. बहुजन समाज (दलित, आदिवासी, और अल्पसंख्यक) को वोट देने वाले समाज से नेतृत्व देने वाला समाज बनाना है.

आगामी झारखंड विधानसभा 2024 में, आजाद समाज पार्टी अपने उम्मीदवार गोमिया विधानसभा से उतारेगी और उन्हें जीताकर झारखंड विधानसभा भेजने का काम करेगी. इस दिशा में भीम आर्मी ने सामाजिक जागरूकता और राजनीतिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता है. समाज के सभी वर्गों को बराबरी का हक और अवसर मिल सके, इसी उद्देश्य के साथ भीम आर्मी काम कर रही है.

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल जिला उपाध्यक्ष मेघू दिगार ,महासचिव बासुदेव बौद्ध, संगठन मंत्री सुखदेव रविदास, बेरमो प्रखंड उपाध्यक्ष फुसरो नगर अध्यक्ष नकुल रविदास,गोमिया प्रखंड अध्यक्ष अमरजीत कुमार,मानवेल जार्ज , नावाडीह प्रखण्ड अध्यक्ष पिन्टू कुमार, कैलाश महतो,इम्तियाज कलीम शराफत ,नकुल रविदास ,कैलाश महतो ,सुखदेव, सुभाष पिंटू, दिनेश ,अनिकेत मंडल, शेखर कुमार, कुंवर रविदास, गोपाल रविदास ,राजेश रविदास ,गोविंद राम ,राजन बौद्ध , संदीप रविदास

RELATED ARTICLES

Most Popular