अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौ’त, परिजनों में शोक
बेरमो/डेस्क
तेनुघाट-चलकरी नहर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार रतन प्रजापति (35 वर्ष) की मौ’त हो गई। वह पिछरी बुटनाडीह गांव के निवासी थे.
जानकारी के अनुसार, रतन प्रजापति तेनुघाट से अपने घर लौट रहे थे, तभी चलकरी नहर के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें सीसीएल केंद्रीय अस्पताल, ढोरी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर बेरमो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
स्थानीय लोगों में आक्रोश:
घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों और परिजनों में भारी आक्रोश देखा गया. सड़क हादसों में लगातार हो रही मौतों पर चिंता जताते हुए उन्होंने प्रशासन से वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण और सड़क सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की. मौके पर रोशन सिंह, गणेश सिंह, नारायण सिंह, दिलीप प्रजापति, चंदन मिश्रा, विनोद महतो, पप्पू प्रजापति, विशेष्वर प्रजापति सहित कई स्थानीय लोग मौके पर मौजूद रहे.