Homeबोकारोगोमिया डिग्री कॉलेज में झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी के स्टडी सेंटर का...

गोमिया डिग्री कॉलेज में झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी के स्टडी सेंटर का उद्घाटन

गोमिया डिग्री कॉलेज में झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी के स्टडी सेंटर का उद्घाटन

गोमिया/डेस्क
पंचायत स्थित डिग्री कॉलेज में सोमवार को झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी, रांची द्वारा संचालित स्टडी सेंटर का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. टीएन साहू, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक डॉ. लंबोदर महतो एवं कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सरिता श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर सेंटर का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर वीसी डॉ. साहू ने कहा कि शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं है, और ओपन यूनिवर्सिटी छात्रों, वयस्कों एवं व्यापारियों के लिए सीखने का बेहतरीन अवसर प्रदान करती है। उन्होंने बताया कि शनिवार एवं रविवार को यूनिवर्सिटी के शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन शिक्षा दी जाएगी, जिसके बाद सफल छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने कहा कि गोमिया डिग्री कॉलेज को मॉडल कॉलेज के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब नियमित पढ़ाई के साथ-साथ ओपन यूनिवर्सिटी के माध्यम से 34 प्रकार के वोकेशनल एवं टेक्निकल कोर्स उपलब्ध होंगे, जिससे छात्र-छात्राओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य तय कर मेहनत करने की सलाह दी।

इस कार्यक्रम में पंचायत मुखिया बिनोद विश्वकर्मा, ओंकेरेश्वर महतो, मिनी देवी, विपिन कुमार, जानकी यादव, राजकुमार यादव, संदीप कुमार स्वर्णकार, प्रो. मनोहर मांझी, सौरव कुमार सहित कई शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!