झारखंड में भूकंप,तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3
डेस्क/झारखंड न्यूज़ लाइव
झारखंड में भूकंप की खबरें आई हैं। रांची, चाईबासा और जमशेदपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई है । यह भूकंप सुबह 9.12 बजे आया और इसका केंद्र रांची और जमशेदपुर था ।
भूकंप के झटकों ने लोगों को डराया और वे अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, अभी तक किसी प्रकार के नुकसान या चोट की खबर नहीं है ।
भूकंप के विवरण:
– स्थान: रांची, चाईबासा, जमशेदपुर और चक्रधरपुर
– तीव्रता: 4.3 रिक्टर स्केल
– समय: सुबह 9.12 बजे

