Homeधर्मबेरमो: मोहर्रम के चालीसवें दिन चेहल्लुम धूमधाम से मनाया गया

बेरमो: मोहर्रम के चालीसवें दिन चेहल्लुम धूमधाम से मनाया गया

बेरमो: मोहर्रम के चालीसवें दिन चेहल्लुम धूमधाम से मनाया गया

खेतको/बेरमो
पेटरवार प्रखंड में मोहर्रम के 40वें दिन पर चेहल्लुम का आयोजन पूरे धूमधाम से किया गया. मुसलमानों ने ताजिया बनाकर परंपरागत रास्तों से गुजरते हुए जुलूस निकाला, जो कर्बला पहुंचकर संपन्न हुआ. जुलूस में युवाओं द्वारा “या हुसैन” की गूंज सुनाई दी, जिससे पूरे खेतको के मुस्लिम मोहल्लों में वातावरण गुंजायमान हो गया.

कर्बला स्थल पर पहुंचने के बाद खिलाड़ियों ने इमाम हुसैन की याद में विभिन्न करतब दिखाए, और लोगों ने सिरनी फातिहा करा कर कर्बला में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

सुरक्षा के मद्देनजर, पेटरवार पुलिस द्वारा चयनित स्थलों पर जवानों की तैनाती की गई थी. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य माला कुमारी, कांग्रेस पेटरवार प्रखंड अध्यक्ष शब्बीर अंसारी, मुखिया अनवरी खातून, पंचायत समिति सदस्य जाफर अली, निजामुद्दीन सरदार, मुख्तार अंसारी, शमसेर आलम, मोइन अंसारी, सनाउल्लाह अंसारी, जब्बार अंसारी, रजाक अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, और अन्य सैकड़ों लोग मौजूद थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!