Homeबोकारोसीसीएल बीएंडके प्रबंधन के खिलाफ बैदकारो के ग्रामीणों का विरोध, उग्र आंदोलन...

सीसीएल बीएंडके प्रबंधन के खिलाफ बैदकारो के ग्रामीणों का विरोध, उग्र आंदोलन की चेतावनी

सीसीएल बीएंडके प्रबंधन के खिलाफ बैदकारो के ग्रामीणों का विरोध, उग्र आंदोलन की चेतावनी

बेरमो
सीसीएल बीएंडके प्रबंधन की नीतियों के खिलाफ बैदकारो के ग्रामीण एकजुट हो गए हैं। विस्थापित समिति के अध्यक्ष वतन महतो ने कहा कि प्रबंधन का रवैया विस्थापितों के प्रति ठीक नहीं है और बिना सहमति के माइंस विस्तार किया जा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी सहमति के बिना माइंस का विस्तार किया गया, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

संघर्ष मोर्चा द्वारा राज्यपाल, कल्याण मंत्री और जिले की उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें प्रबंधन की नीतियों के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज किया गया है। कारो परियोजना से प्रभावित ग्रामीण तेजलाल महतो, सीताराम महतो, बैजनाथ महतो, महादेव महतो ने भी प्रबंधन के रवैये पर नाराजगी जताई। वहीं, राहुल महतो, सरज महतो, चंदन महतो, शेरु गंजू, नारायण महतो, प्रयाग ने आरोप लगाया कि बिना अनुमति के माइंस का विस्तार किया जा रहा है।

बैठक में उपस्थित ग्रामीणों सखदेव महतो, सावित्री देवी, तरवा देवी, तेमिया देवी, जानकी देवी ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन जंगल को खत्म करने का प्रयास कर रहा है, जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। बैठक के दौरान बैदकारो मोर्चा की महिला कमेटी भी गठित की गई।

बैठक में सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति रही, जिन्होंने सीसीएल प्रबंधन की नीतियों के खिलाफ संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!