Homeबोकारोसीटू और किसान सभा ने गोमिया मोड़ में किया एस.एन. सुब्रमण्यम का...

सीटू और किसान सभा ने गोमिया मोड़ में किया एस.एन. सुब्रमण्यम का पुतला दहन

सीटू और किसान सभा ने गोमिया मोड़ में किया एस.एन. सुब्रमण्यम का पुतला दहन
अनंत/डेस्क
गोमिया मोड़ में सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) और अखिल भारतीय किसान सभा के संयुक्त बैनर तले एलएंडटी के मालिक एस.एन. सुब्रमण्यम का पुतला दहन किया गया. इस विरोध कार्यक्रम की अध्यक्षता सीटू के राज्य कमेटी सदस्य राकेश कुमार ने की, जबकि संचालन किसान नेता विनय स्वर्णकार ने किया.
विरोध सभा में सीटू के राज्य उपाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार मजदूरों के अधिकारों को पूंजीपतियों के फायदे के लिए कुचल रही है. उन्होंने चार लेबर कोड लाने और सप्ताह में काम के घंटे 90 करने के प्रस्ताव को आमानवीय और गैर-संवैधानिक बताया. कोयला मजदूर नेता प्रदीप कुमार विश्वास और श्याम बिहारी सिंह दिनकर ने कहा कि जहां मजदूर 6 घंटे के कार्यदिवस की मांग कर रहे हैं, वहीं सुब्रमण्यम का प्रस्ताव मजदूर विरोधी है.
किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष श्याम सुंदर महतो ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां कृषि क्षेत्र को पूंजीपतियों के हाथों में सौंपने की तैयारी हैं. उन्होंने किसानों से फिर से आंदोलन के लिए तैयार रहने की अपील की. सभा को विनय महतो, भुनेश्वर महतो, हरिचरण सिंह, और शंकर प्रजापति समेत अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया.
इस कार्यक्रम में सीटू और किसान सभा के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए. नेताओं ने मजदूर और किसान हितों की रक्षा के लिए सड़क से संसद तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!