Homeबोकारोगोमिया: ओरिका (आईईएल) प्रबंधन ने वाटर मिनी टैंक की कराई साफ सफाई

गोमिया: ओरिका (आईईएल) प्रबंधन ने वाटर मिनी टैंक की कराई साफ सफाई

गोमिया: ओरिका (आईईएल) प्रबंधन ने वाटर मिनी टैंक की कराई साफ सफाई

गोमिया

गोमिया प्रखंड के पलिहारी गुरुडीह के काली मंदिर के निकट स्थापित मिनी वाटर टैंक की साफ सफाई कराई गई. बता दें कि गोमिया पंचायत में ग्रामीणों के बीच पेयजल की भीषण संकट को देखते हुए गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो के पहल पर ओरिका (आईईएल) प्रबंधन द्वारा लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व सीएसआर मद से तीन हजार लीटर क्षमता का दो मिनी वाटर टैंक लगाया गया है. एक मिनी वाटर टैंक गोमिया काली मंदिर के समीप व दूसरा गोमिया बस्ती में लगाया गया है. इन दोनों वाटर टैंक में प्रतिदिन ओरिका (आईईएल) से टैंकर के द्वारा स्वच्छ पानी भेजा जाता है. जब से उक्त दोनों जगहों पर वाटर मिनी टैंक लगा है, इसकी एक बार भी साफ सफाई नहीं की गई थी. इस कारण स्थानीय ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल नहीं मिल पाता था. स्थानीय ग्रामीणों के कहने पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग गोमिया विधायक प्रतिनिधि संदीप स्वर्णकार द्वारा ओरिका प्रबंधन से दोनों वाटर मिनी टैंक की साफ सफाई करने का मांग किया गया. जिसे तत्परता के साथ ओरिका के सुविधा प्रबंधक प्रदीप भट्टाचार्य ने दोनों वाटर मिनी टैंक की साफ सफाई कराई. इसे लेकर विधायक प्रतिनिधि संदीप स्वर्णकार ने ग्रामीणों के तरफ से ओरिका प्रबंधन और विधायक डॉ लंबोदर महतो को आभार प्रकट किया. संदीप स्वर्णकार ने कहा कि उक्त दोनों पंचायतों में ग्रामीणों को 15 सितंबर तक कोनार नदी का पानी सुचारू रूप से मिलेगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!